केरल हिंदी साहित्य मंडल के तत्वावधान में 9/7/23 रविवार को आयोजित डॉ. टी. एन विश्वंभरन का स्मृति दिवस एवं स्मारिका प्रकाशन कार्यक्रम में स्मारिका का प्रकाशन करते हुए प्रो. एम.के. सानू।साथ हैं विश्वंभरन की पत्नी सुश्री विजयंबाल, प्रो.के.जी.प्रभाकरन, प्रो. पी वी कृष्ण नायर एवं मंडल की अध्यक्षा प्रो. के अजिता।
डॉक्टर टी.एन विश्वंभरन जी का स्मृति दिवस मनाया गया
केरल हिंदी साहित्य मंडल के तत्वावधान में 9 जुलाई 2023 को मंडल के संस्थपक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. टी एन विश्वंभरन स्मृति दिवस मनाया गया। कोच्चिन विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सभागार में अपराहन 3:00 बजे स्मृति दिवस समारोह संपन्न हुआ। साहित्य मंडल की अध्यक्षा प्रोके.अजिता जी की अध्यक्षता मैं संपन्न कार्यक्रम मैं प्रो.के.जी प्रभाकरन ने एकत्रित सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रसिद्ध सांस्कृतिक अग्रदूत एवं मंडल के संरक्षक प्रो.एम.के सानू मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम मेँ प्रो.के.जी प्रभाकरन द्वारा संपादित डॉ. टी.एन. डॉ. टी एन विश्वंभरन स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण प्रो.एम.के. सानू जी के कर कमलों से हुआ।ग्रंथ को डॉ. टी एन विश्वंभरन की पत्नी सुश्री विजयांबाल टीचर ने स्वीकार किया। प्रो. पी.वी . कृष्ण नायर ने स्मृति भाषण दिया एडवोकेट साजन मण्णाली, प्रो. वी.के अब्दुल जलील, प्रो.के के .वेलायुधन , प्रो.ए. गीता डॉ. जनाईन ,डॉ. वी.जी. गोपालकृष्णन, श्री. के. जी. मुरलीधरन, प्रो.बी.ऋषिकेशन तंपि आदि ने विशंभरन जी से जुडी उपनी स्मृतियाँ बांट दी।स्वर्गीय विश्वंभ्रन जी की सुपुत्री डॉक्टर धन्या विश्वन ने पिता से जुडी यादों का स्मरण किया। समारोह के अंत में श्री मनोहरन जी ने कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में साठ लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम 5:30 पर समाप्त हुआ।