केरल हिन्दी साहित्य भवन का शिलान्यास किया गया

केरल हिंदी साहित्य भवन ट्रस्ट केरल हिंदी साहित्य मण्डल, कोच्चि के अधीन कार्यरत न्यास है । साहित्य मंडल के पास जो ज़मीन है, उसमें केरल हिंदी साहित्य भवन का निर्माण कर उसमें एक पुस्तकालय व शोध केंद्र स्थापित करना ट्रस्ट का उद्देश्य है । साहित्य मंडल की इस स्वप्न – परियोजना का शुभारंभ 30 जून 2021 को हुआ। केरल हिंदी साहित्य मण्डल, कोच्चि के संस्थापक सदस्य एवं सचिव डॉ. टी. एन विश्वंभरन ने दिनांक 30 जून 2021 को प्रातः 09. 30 बजे साहित्य भवन का शिलान्यास किया। केरल हिंदी साहित्य मण्डल के संरक्षक और केरल के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी प्रोफ.एम के सानु, केरल हिंदी साहित्य मण्डल के संस्थापक सदस्य व वर्तमान अध्यक्ष डॉ.पी. वी. विजयन, संस्थापक सदस्य व केरल हिन्दी साहित्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफ. बी ऋषिकेशन तम्पी, संस्थापक सदस्य डॉ.के.जी प्रभाकरन,केरल हिन्दी साहित्य मण्डल के वर्तमान खजांची श्री. के जी. मुरलीधरन, केरल हिन्दी साहित्य भवन ट्रस्ट के न्यासी जैसे श्री पी. के. पद्मनाभन , श्री विश्वनाथन, डॉ पी. रवि , डॉ आर. शशिधरन, डॉ टी. एन. विश्वंभरन जी की सहधर्मिणी सुश्री विजयम्माल, बेटी डॉ. दर्शना आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *