News

प्रोफ. (डॉ.) पी.वी. विजयन : स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम

केरल हिंदी साहित्य मंडल  के  संस्थापक सदस्य,  संरक्षक , पूर्व अध्यक्ष , कोच्चिन विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय के पूर्व -अध्यक्ष , हिंदी विभाग के पूर्व-अध्यक्ष , कवि एवं आलोचक प्रोफ.(डॉ.)पी.वी.विजयन जी(06/01/1934 – 21/01/2023) की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर  स्मृति व्याख्यान एवं समकालीन हिंदी कविता विषय पर विशेष व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।25जनवरी 2025   सुबह 10 बजे  केरल हिंदी  साहित्य भवन, कारिक्कामुरी,  कोच्चि-682 011 में संपन्न कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्षा प्रोफ.के.अजिता ने अध्यक्षता की।सरकारी महाविद्यालय के हिंदी विभाग की पूर्व –अध्यक्षा प्रोफ. सी.जे.प्रसन्नकुमारी ने समकालीन हिंदी कविता पर अपना विचार प्रस्तुत करते हुए समकालीन हिंदी कविता में  प्रोफ.(डॉ)पी.वी.विजयन जी के अवदान पर प्रकाश डाला।साथ ही  साथ उन्होंने हिन्दी की समकालीन कविता के अतीत और वर्तमान का विवेचन एवं विश्लेषण भी किया। 1950 के दशक से लेकर अद्यतन समय की हिदीं कविता की प्रेरक परिस्थिति,प्रकृति और परिणिति का विवेचनभी उन्होंने  पेश किया । केरल हिंदी साहित्य भवन ट्रस्ट के चेयरमैन प्रोफ.बी.ऋषिकेशनतंपी ने स्मृति व्याख्यान किया। डॉ.के.जी.प्रभाकरन,डॉ.टोम वर्गीस,डॉ.पी.ए.शमीम अलियार, डॉ.के.के.वेलायुधन,श्री.पी.के.पद्मनाभन और श्री.के.के.रामचंद्रन ने प्रोफ.पी.वी.विजयन जी की यादों की जुगाली की।कार्यक्रम में प्रोफ.पी.वी.विजयनजी के परिवार की तरफ से प्रदत्तप्रोफ.पी.वी.विजयन एंडोव्मेंट कैशप्राइज़ का वितरणएवं साहित्यिक प्रतियोगिता में पुरस्कार  छात्रों का अभिनंदन   किया। एंडोव्मेंट कैश प्राइज़ विजेता सुश्री .हरिप्रिया एम.एम (कालडी विश्वविद्यालय), सुश्री .भावना आर (महाराजास कॉलेज, एरणाकुलम),सुश्री.सनिकाराज,सुश्री.प्रिया टी.प्रकाश, सुश्री .पी.वी.जुविन  स्टेल्ला(तीनों कोच्चिन विश्वविद्यालय के) तथा कविता – कथा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं का अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम में प्रोफ.पी.वी के दामाद श्री.गिरीष एवं बेटी सुश्री इदु गिरीष ने भाग लिया। मंडल के सचिव डॉ.आर शशिधरन ने स्वागत तथा कोषाध्यक्ष श्री .के.जी. मुरलीधरन ने कृतज्ञता ज्ञापित की।

डॉ. टी. एन विश्वंभरन का स्मृति दिवस एवं स्मारिका प्रकाशन

केरल हिंदी साहित्य मंडल के तत्वावधान में 9/7/23 रविवार को आयोजित डॉ. टी. एन विश्वंभरन का स्मृति दिवस एवं स्मारिका प्रकाशन कार्यक्रम में स्मारिका का प्रकाशन करते हुए प्रो. एम.के. सानू।साथ हैं विश्वंभरन की पत्नी सुश्री विजयंबाल, प्रो.के.जी.प्रभाकरन, प्रो. पी वी कृष्ण नायर एवं मंडल की अध्यक्षा प्रो. के अजिता।

डॉक्टर टी.एन विश्वंभरन जी का स्मृति दिवस मनाया गया

केरल हिंदी साहित्य मंडल के तत्वावधान में 9 जुलाई 2023 को मंडल के संस्थपक सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ. टी एन विश्वंभरन स्मृति दिवस मनाया गया। कोच्चिन विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सभागार में अपराहन 3:00 बजे स्मृति दिवस समारोह संपन्‍न हुआ। साहित्य मंडल की अध्यक्षा प्रोके.अजिता जी की अध्यक्षता मैं संपन्‍न कार्यक्रम मैं प्रो.के.जी प्रभाकरन ने एकत्रित सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रसिद्ध सांस्कृतिक अग्रदूत एवं मंडल के संरक्षक प्रो.एम.के सानू मुख्य अतिथि रहे।कार्यक्रम मेँ प्रो.के.जी प्रभाकरन द्वारा संपादित डॉ. टी.एन. डॉ. टी एन विश्वंभरन स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण प्रो.एम.के. सानू जी के कर कमलों से हुआ।ग्रंथ को डॉ. टी एन विश्वंभरन की पत्नी सुश्री विजयांबाल टीचर ने स्वीकार किया। प्रो. पी.वी . कृष्ण नायर ने स्मृति भाषण दिया एडवोकेट साजन मण्णाली, प्रो. वी.के अब्दुल जलील, प्रो.के के .वेलायुधन , प्रो.ए. गीता डॉ. जनाईन ,डॉ. वी.जी. गोपालकृष्णन, श्री. के. जी. मुरलीधरन, प्रो.बी.ऋषिकेशन तंपि आदि ने विशंभरन जी से जुडी उपनी स्मृतियाँ बांट दी।स्वर्गीय विश्वंभ्रन जी की सुपुत्री डॉक्टर धन्या विश्वन ने पिता से जुडी यादों का स्मरण किया। समारोह के अंत में श्री मनोहरन जी ने कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में साठ लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम 5:30 पर समाप्त हुआ।

केरल हिन्दी साहित्य भवन का शिलान्यास किया गया

केरल हिंदी साहित्य भवन ट्रस्ट केरल हिंदी साहित्य मण्डल, कोच्चि के अधीन कार्यरत न्यास है । साहित्य मंडल के पास जो ज़मीन है, उसमें केरल हिंदी साहित्य भवन का निर्माण कर उसमें एक पुस्तकालय व शोध केंद्र स्थापित करना ट्रस्ट का उद्देश्य है । साहित्य मंडल की इस स्वप्न – परियोजना का शुभारंभ 30 जून 2021 को हुआ। केरल हिंदी साहित्य मण्डल, कोच्चि के संस्थापक सदस्य एवं सचिव डॉ. टी. एन विश्वंभरन ने दिनांक 30 जून 2021 को प्रातः 09. 30 बजे साहित्य भवन का शिलान्यास किया। केरल हिंदी साहित्य मण्डल के संरक्षक और केरल के प्रसिद्ध संस्कृतिकर्मी प्रोफ.एम के सानु, केरल हिंदी साहित्य मण्डल के संस्थापक सदस्य व वर्तमान अध्यक्ष डॉ.पी. वी. विजयन, संस्थापक सदस्य व केरल हिन्दी साहित्य भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रोफ. बी ऋषिकेशन तम्पी, संस्थापक सदस्य डॉ.के.जी प्रभाकरन,केरल हिन्दी साहित्य मण्डल के वर्तमान खजांची श्री. के जी. मुरलीधरन, केरल हिन्दी साहित्य भवन ट्रस्ट के न्यासी जैसे श्री पी. के. पद्मनाभन , श्री विश्वनाथन, डॉ पी. रवि , डॉ आर. शशिधरन, डॉ टी. एन. विश्वंभरन जी की सहधर्मिणी सुश्री विजयम्माल, बेटी डॉ. दर्शना आदि उपस्थित थे।